रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि वह और उसका परिवार सुशांत सिंह राजपूत के पैसे पर ऐश कर रहा था। इन आरोपों का जवाब देते हुए रिया चक्रवर्ती ने टीवी चैनल आज तक को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि सुशांत राजपूत और वह एक कपल की तरह रहा करते थे और सुशांत को मुझ पर खर्च करना चाहिए था या नहीं यह आप कौन होते हैं बताने वाले।
रिया का कहना है कि मैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ यूरोप गई थी और सुशांत ने खुद अपनी इच्छा से उनका सारा खर्च उठाया था। वह कहती है कि उनके भाई शौविक भी सुशांत के बहुत अच्छे दोस्त थे, इस वजह से वह भी यूरोप गए थे और सुशांत ने अपनी मर्जी से सारा खर्च उठाया था। रिया ने सफाई दी है कि कुछ समय पहले सुशांत अपने छह दोस्तों को लेकर भी विदेश गए थे और तब भी उन्होंने 70 लाख रुपय से ज्यादा का खर्च खुद उठाया था। रिया का कहना है कि सुशांत स्टार की तरह जीते थे और दिल खोलकर खर्च करते थे।
रिया ने इंटरव्यू में बताया, “मुझसे पहले भी 6 लड़कों के साथ थाइलैंड एक ट्रिप पर गया था. जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए और एक प्राइवेट जेट लेकर गया. ये सुशांत की लाइफस्टाइल चॉइसेज थीं. वो जैसे भी अपनी जिंदगी जीना चाहता था. उसमें आप कौन होते हैं बताने के लिए कि उसे कैसे जीना चाहिए. उसे 5 स्टार में रहना चाहिए और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना चाहिए कि नहीं. उसकी मर्जी ना. वो लड़कों को भी ले गया था ट्रिप पर. क्या उन्होंने ने भी उसे फोर्स किया…. ऐसा कराने के लिए?? और जी नहीं मैं सुशांत सिंह रापजूत के पैसों पर नहीं पल रही थी. हम एक कपल की तरह रहा करते थे।”